बीजेपी (भाजपा) से सीधे मुक़ाबला ले रहीं तृणमूल कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने नेताओं को चेतावनी दी हैं। मुख्यमंत्री ममता ने दो टूक अंदाज में बोला है कि जो भी नेता सरकारी योजनाओं में या किसी अन्य ढंग से करप्शन में संलिप्त हैं उन्हें कारागार में डाला जाएगा। उन्होंने स्पष्ट बोला है कि वे करप्शन के मामले पर अपनी पार्टी के नेताओं पर भी एक्शन लेने से नहीं हिचकेंगी।
सूबे की मुख्यमंत्री बनर्जी ने यह चेतावनी ऐसे वक़्त में दी है जब नदिया जिले में संगठन की मीटिंग हुई है जहां टीएमसी को दो में से एक लोकसभा सीट पर बीजेपी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। नदिया जिले से एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने बोला है कि, ’हमारी पार्टी प्रमुख ने हमें करप्शन में शामिल होने के विरूद्ध चेतावनी देते हुए बोला है कि अगर हमने किसी से ‘कट मनी’ ली है तो उसे वापस कर दिया जाए। उन्होंने हमसे बोला है कि अगर कोई सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ‘कट मनी’ लेते हुए पाया गया तो उसे हिरासत में लिया जाएगा। ’
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अपने अहं की संतुष्टि के लिए प्रदेश के विकास को बाधित कर रही हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जनता की सेवा करने के बजाय अपनी कुर्सी बचाने पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाया।