Breaking News

Election की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी Election निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों, को विकास भवन के सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 निर्वाचन से सम्बन्धित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने में अधिकारियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है अतः वह समस्त लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनावी गतिविधियों का संचालन विधिवत् समझना जरूरी है।

गठित टीम Election व्यय

विभिन्न गठित टीम Election निर्वाचन व्यय, उड़न दस्ता, स्थाई निगरानी टीम, एमसीएमसी, व्यय अनुवीक्षण टीम आदि गठित टीमें अपने कार्यो को भलीभांति जान लें, दिये जा रहे प्रशिक्षण को आत्मसात करें यदि कोई संशय या शंका पैदा हो तो अवश्य दूर कर लें। निर्वाचन कार्या में किसी प्रकार की चूक न हो, पूरी तरह से सतर्क व गम्भीरता से कार्य करें। प्रशिक्षण में बताई गयी बातों को समझें व प्रशिक्षण पुस्तिका में दिये गये निर्देशों को कई बार पढे़।

पूरी निर्वाचन प्रकिया में कई तरह से चरणवार कार्य करने होते हैं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि निर्वाचन की पवित्रता व निष्पक्षता भंग न होने पाए। निर्वाचन से पहले व निर्वाचन के बाद तक क्रमवार कब क्या करना है और क्या नहीं करना है इस बात को चिन्तन कर लें। उन्होने कहा कि नामांकन व मतदान सहित समूची चुनावी प्रकिया में आरओ एआरओ आदि सहित सभी अधिकारियों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योकि कोई भी बात होती है तो सबसे पहले इसके बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से ही जानकारी ली जायेगी।

बैठक में वीडियों निगरानी टीम, उड़न दस्ता टीम, वीडियों सर्विस लॉन टीम आदि को विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी गठित टीम बेहतर अनुशासित होकर टीम भावना से कार्य करें और अपने दायित्वों का निर्वहन भंली-भांति करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैड सीयू आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके अपर जिलाधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति, राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय, टीओ जितेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित सभी गठित टीमों के सदस्य उपस्थित थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...