Breaking News

कच्छ जैसे रेगिस्तान में खिल रहा केसर: मोदी

गुजरात। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव को लेकर आज कच्छ से अपनी रैली की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा विकास ही हमारा उद्देश्य है। 2001 में आये भूकंप से तबाह हुए कच्छ के लोगों की इच्छाशक्ति से हमारे विकास की गति को विपक्षी खुद देखे। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्री सिर्फ विकास है, किसी ने कल्पना नहीं की थी कि कच्छ में खेती भी होगी। कच्छ में एक तरफ रेगिस्तान था, तो दूसरी ओर पाकिस्तान। इसके बाद भी हमने कच्छ के रेगिस्तान में केसर खिला दिया। उन्होंने कहा कि मुझ पर उछाली जा रही कीचड़ का कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कमल तो कीचड़ में ही खिलता है। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा जब डोकलाम में हमारे सैनिक माइनस तापमान में डटे थे, उस समय यहां लोग चीनी राजदूत के गले मिल रहे थे। मोदी ने कहा कि गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। रैली से पहले पीएम आशापूर्णा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके साथ उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात करते हुए हालचाल भी लिया। कच्छ के बाद पीएम जसदान, धारी और कमरेज में भी रैली को सम्बोधित करेंगे। मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे के साथ ही वह गुजरात के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अरुणाचल में एनएच- 313 पर भूस्खलन, दिबांग घाटी का संपर्क कटा; यातायात दुरुस्त करने की कोशिशें जारी

ईटानगर :  ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से दिबांग वैली में हुनली और अनिनी ...