Breaking News

शादी का रेजिस्ट्रेशन नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

लखनऊ । यूपी में अब अगर आप शादी करने की सोच रहे हो तो ये बहुत ही अच्छा है, लेकिन इसके तुरंत बाद शादी का रेजिस्ट्रेशन करवाना आप न भूले क्योंकि ऐसा न करने पर आपको भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। योगी सरकार ने शादी पंजीकरण को अनिवार्य करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने का फैसला कर लिया है। यदि आपने शादी के तीस दिन के भीतर रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो आप पर 5 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लग सकता है। वहीं ज्यादा विलम्ब होने पर आपको और भारी जोखिम उठाना पड़ सकता है। महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि ये निर्देश चार साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को जारी किया था। वहीं कई प्रदेशों में इसे पहले ही लागू कर दिया गया है, लेकिन यूपी की पिछली सरकार ने इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

सभी धर्मों के लिए समान:-
अब योगी सरकार शादी के रजिस्ट्रेशन को सभी धर्मों के लिए एक समान रूप से लागू करने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश में इस कानून को लागू करने से पहले महिला कल्याण विभाग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। महिला कल्याण विभाग इसके लिए एक विस्तृत मसौदा तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। ये भी देखा गया है कि शादी करने के कई साल बाद भी अनेकों कपल्स ने रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। इस कैबिनेट में ये भी तय किया जा रहा है कि ऐसे लोगों पर ये फैसला कैसे लागू होगा। इस कानून के लागू होने के वक्त इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि इससे किसी धार्मिक या क्षेत्रीय परंपरा को आहत न किया जाए। दूसरे फायदों की अगर बात करें तो इससे बहुविवाह और तीन तलाक पर भी नकेल कस सकेगी। साथ ही सरकारी लाभ भी सही पात्र को मिल सकेंगे। जल्द ही मैरिज रजिस्ट्रेशन को लेकर दस्तावेज पूरा होगा। जिसके बाद इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...