Breaking News

दारोगा के खौफ से युवक ने मौत को लगाया गले..दारोगा निलंबित

लखनऊ- पुलिस विभाग मे कुछ चेहरे ऐसे भी है जिनसे समाज में पुलिस की छवि बेहतर साबित होती है तो कुछ ऐसे भी हैं जिनसे खाकी लगातार शर्मसार हो रही है। राजधानी मे ऐसे ही एक पुलिसकर्मी का चेहरा सामने आया है जिसके डर से एक युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।मृत युवक को पुलिस की लाठी खाने से बेहतर फाँसी से झूल जाना लगा।मृतक के परिजनों ने युवक की मौत का सेहरा राजधानी के काकोरी थाना मे तैनात एक दरोगा के सिर बांधा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी दारोगा के विरुद्ध विभिन्न धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काकोरी थानाक्षेत्र के समरत नगर निवासी कमलेश (35) पुत्र स्व० कालीचरण ने शनिवार रात तकरीबन 8 बजे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।मृतक के परिजनो ने युवक की मौत के लिए दारोगा को जिम्मेदार ठहराते हुए उसपर गंभीर आरोप लगाए है। मृतक के परिजनो ने बताया की 2 माह पूर्व कमलेश को दारोगा जयचंद बाबू शर्मा तार चोरी के आरोप में कोकोरी थाना अंतर्गत अंधे की चौकी पर उठा कर लेकर गए।काफी लाठी बजाने पर भी जब कमलेश गुनाह अपने सिर लेने को तैयार नहीं हुआ तो बौखलाए दरोगा ने कमलेश को जेल भेजने की धमकी दी।इसबीच कमलेश मौका पाकर चौकी से फरार हो गया और वही से मलीहाबाद थानाक्षेत्र में अपनी बहन के घर चला गया।दो दिन पूर्व ही वह गाँव लौटा था,लेकिन दारोगा के खौफ ने उसके दिमाग में तरह से घर कर लिया कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी।वही काकोरी थानाप्रभारी ने बताया की गाँव के कुछ अराजक तत्वो ने मृतक को पुलिस का झूठा खौफ दिखाया जिससे मृतक ने मौत को गले लगा लिया।

एसएसपी ने दारोगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करते हुये किया निलंबित

परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा के खिलाफ धारा 306 आईपीसी ,3(2)(V)अनु0 जा0 एवं अनु0 जन0 (नृशंसता नि ) 1989 अधिनियम के तहद अभियोग पंजीकृत करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...