21 जून को दुनिया योग दिवस है. नियमित योग करने से शरीर की कार्यप्रणाली बेहतर होती है. मानसिक व शारीरिक संतुलन बढ़ता है. इसलिए कह सकते हैं कि यह स्वास्थ्य की योगशाला है. डायबिटीज : सूर्यनमस्कार, कपालभाति, मयूरासन, अग्निसार क्रिया, कूर्मासन और पादपश्चिमोत्तासन से पैंक्रियाज सक्रिय होती हैं.
थायरॉइड : सर्वांगासन, उष्ट्रासन, उज्जयी क्रिया से थायरॉइड ग्रंथि सुचारू ढंग से काम करती है.
मोटापा : सूर्यनमस्कार, कपालभाति, वक्रासन से चर्बी घटती है.
एसीडिटी : वज्रासन, पवनमुक्तासन, पादपश्चिमोत्तासन असरकारी हैं.
सिरदर्द : शीर्षासन, भ्रामरी, सिद्धासन और सर्वांगासन से पिट्यूटरी ग्लैंड एक्टिव होती है. 15 मिनट में इससे सिरदर्द में आराम मिलता है.
अस्थमा : गोमुखासन, भस्त्रिका, उत्तानमंडूकासन और अनुलोम-विलोम से फेफड़ों को ताकत मिलती है. श्वास संबंधी रोगों में फायदा होता है.
तनाव : नियमित 15 मिनट ध्यान और लाफ्टर थैरेपी से तनाव दूर होता है.
गर्दन, कमर, जोड़ों का दर्द : गर्दन के लिए भुजंगासन, शलभासन, कमरदर्द के लिए वक्रासन, त्रिकोणासन, सर्पासन और चंद्रासन और घुटने में दर्द के लिए ताड़ासन करें. बिना विशेषज्ञ राय के इन्हें न करें.
Check Also
बार-बार कब्ज की समस्या बवासीर का संकेत हो सकती है! डाइट में ये 6 फल शामिल करें और राहत पाएं
क्या आपका पेट हफ्ते में 2-3 बार ही साफ हो पाता है, तो इस ...