Breaking News

इन टिप्स को अपनाकर आप भी बना सकती हैं पिक्चर परफेक्ट पाउट…

होंठों को सुंदर बनाने के लिए आप कई ढंग अपनाते होंगे इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ढंग बताने जा रहे हैं जिससे आपको अपने लिप्स को सुंदर बनाने में मदद मिलेगीआमतौर पर यह बात मानी जाती है कि भरे  थोड़े मोटे होंठ अच्छा लुक देते हैं, जबकि पतले होंठ चेहरे की खूबसूरती को कुछ हद तक प्रभावित करते हैं ऐसे में अगर आपके होंठ पतले हैं तो हमारे द्वारा बताए जा रहे टिप्स से आप उन्हें अच्छा लुक देकर परफेक्ट पाउट बना सकती हैं# क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होंठों को ज्यादा लेयर देती है इससे आपके पतले होंठ का अच्छा लुक आ सकता है शैंबोर, एस्टीलॉडर, वाइएसएल, मैरी के और क्लीनिक इसके लिए मुफीद होंगे

# इस बात पर ध्यान दें कि लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा लगाएं

# आपको यह भी पता होना चाहिए कि लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन महत्वपूर्ण है इससे होंठ चिकने  मुलायम रहते हैं मार्केट में एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब सरलतासे मिल जाता है

# लिपस्टिक लगाने के बाद टिश्यू पेपर से होठों को थपथपाएं इसके बाद एक बार फिर लिपस्टिक का एक कोट होठों पर लगाएं

# अगर आप अपने होठों को लस्टर लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए लिप ग्लॉस लगाएं

# इसके साथ-साथ शिमर हाइलाइटर को अपनी उंगली के पोर पर लेकर होंठों के बाहरी कोनों पर लगा सकती हैं

# अगर आपकी स्कीन व्हीटिश है तो मीडियम टोंस-पिंक, बेज, पेल पीच और ऑरेंज रंग को चुनें

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...