Breaking News

इन डीजल गाड़ियों में तकनीकी खराबी के चलते Mahindra ने वापस मंगवाई 600 कारें, जरुर देखें

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज कुछ वाहनों को वापस मंगाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी ने इस रिकॉल में तकरीबन 600 डीजल मॉडलों को संभावित खामियों के चलते वापस मंगवाया है।

रिकॉल की गई इन 600 गाड़ियों के खराब डीजल इंजनों की कंपनी जांच करेगी और इन्हें बदलेगी भी. महिंद्रा की ओर से कहा गया है कि किसी विशेष तारीख पर कारखाने में मिले और एक तय बैच में भरे गए दूषित ईंधन के कारण इंजन के पुर्जों के समय से पहले खराब होने का संदेह है.

महिंद्रा ने यह नहीं बताया है कि ये खराबी कंपनी के कौन-कौन से मॉडल में आए हैं.एक रेगुलेटरी फाइलिंग में महिंद्रा ने बताया है कि ये प्रक्रिया 21 जून और 2 जुलाई, 2021 के बीच बने 600 से कम गाड़ियों के सीमित बैच के लिए है.

कंपनी का कहना है कि, ये रिकॉल पूरी तरह से स्वैच्छिक है और इस दौरान ग्राहकों से कंपनी के डीलरशिप द्वारा ई-मेल, कॉल या मैसेज के माध्यम से संपर्क किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नासिक स्थित कंपनी के प्लांट में निर्मित कुछ मॉडलों में तकनीकी खामी का अंदेशा है, जिसके बाद कंपनी ने रिकॉल की घोषणा की है।

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...