न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी बैंक सिटीबैंक इनकॉर्प हिंदुस्तान में कार्य करने वाले अपने तमाम समलैंगिक व लिव-इन कर्मियों को भी सामूहिक बीमा कवर का फायदा देगा. हिंदुस्तान में ऐसा करने वाला यह पहला बैंक होगा, जो अपने सभी तरह के कर्मियों को सामूहिक बीमा कवर का फायदा देगा.
यह होंगे बीमा कवर में शामिल
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस बीमा कवर में जो समलैंगिंक शामिल होंगे उनमें लिव-इन के अतिरिक्त लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर व क्वीर शामिल होंगे.सिटी बैंक की एक ऑफिसर ने बोला कि इस बीमा कवर का फायदा ऐसे कर्मचारियों के बच्चों व माता-पिता व उनके पार्टनर को भी मिलेगा.
सिटीबैंक के देश में 17 हजार कर्मचारी
फिलहाल देश में सिटीबैंक के 17 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. बैंक के इस कदम से कई कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इससे पहले देश में गोदरेज समूह, एक्सेंचर व आईबीएम ने भी इस तरह की सुविधा ऐसे कर्मचारियों को देने का एलान किया था.
कई कंपनियां नहीं देती हैं सुविधा
हालांकि देश में कई ऐसी बीमा कंपनियां हैं, जो कि लिव-इन में रहने वाले कर्मचारियों को बीमा सुविधा का फायदा नहीं देती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे पार्टनर के बारे में कंपनियों को कई बार ठीक स्थिति पता नहीं चलती है.