Breaking News

पल्सर 125 व 150 नियॉन के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिये आपके लिए कौनसी बाइक है बेस्ट

बजाज ने हाल ही में अपनी नई पल्सर 125 नियॉन को लॉन्च किया है। बजाज ऑटो ने खास तौर पर इस बाइक को 125cc सैगमेंट वाली मोटरसाइकिल्स को लेकर बढ़ रही लोगों की लोकप्रियता को ध्यान में रख कर बनाया है। इसे काफी हद तक पल्सर 150 नियॉन की तरह ही तैयार किया गया है लेकिन इसमें इंजन से लेकर कई बदलाव किए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे।

दोनों मॉडल्स के इंजन में है बड़ा अंतर

नई बजाज पल्सर 125 नियॉन और 150 नियॉन में इंजन का अंतर दिया गया है। बात की जाए पल्सर 150 नियॉन की तो इसमें 149cc का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 13.8 बीएचपी की पॉवर व 13.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ब्रेक में देखने को मिला बदलाव

इन दोनों ही मॉडल्स की ब्रेक्स में काफी बदलाव देखने को मिला है। बजाज पल्सर 150 नियॉन के फ्रंट में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सपोर्ट के साथ 240mm की डिस्क और रियर में 130mm की ड्रम ब्रेक को लगाया गया है।

फ्यूल टैक क्षमता में अंतर

बजाज पल्सर 150 नियॉन में कम्पनीने 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है वहीं बजाज पल्सर 125 नियॉन में इससे छोटा 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है।

कम कीमत टायर्स

कम्पनी ने नई बजाज पल्सर 125 नियॉन में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ यूरोग्रिप के टायर्स लगाएहैं वहीं बजाज पल्सर 150 नियॉन में सीएट के टायर्स मिलते हैं।

कीमत में अंतर

बजाज पल्सर 150 नियॉन को पहले कम्पनी की सबसे सस्ती बाइक कहा जाता था लेकिन अब पल्सर 125 नियॉनसबसे सस्ती बाइक बन गई है। बजाज पल्सर 150 नियॉन की कीमत 68,250 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई हैवहीं बजाज पल्सर 125 नियॉन 66,618 रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावाड्रम ब्रेक वेरिएंट को 64,000 रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में लगे आरोपों के बाद अदाणी समूह की कंपनी का बड़ा कदम; 60 करोड़ डॉलर की बॉन्ड पेशकश रद्द

अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और अन्य पर आरोप ...