Breaking News

पश्चिम बंगाल में डेल्टा प्लस वैरिएंट का खौफ बरक़रार, 15 जुलाई तक सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट की घोषणा करते हुए कोरोना संबंधी पाबंदियां 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी।

पश्चिम बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ने पर ममता बनर्जी सरकार ने 15 मई को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी और 1 जुलाई को ही लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में कमी आने की वजह से सरकार ने कुछ रियायतें भी दी हैं.

प्राइवेट और सरकारी बसों का 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ संचालन हो सकेगा. हालांकि बसों के सभी ड्राइवर्स और स्टाफ का वैक्सीनेटड होना जरूरी होगा. काम पर जाने के लिए परिवहन कर्मचारियों को वैक्सीन लगवानी होगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि जिमनेजियम और ब्यूटी पार्लर पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकते हैं जबकि शादी जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में 50 लोगों को भाग लेने की अनुमति रहेगी।

About News Room lko

Check Also

भारत में ‘समावेशी आजीविका’ विस्तार के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की J-PAL दक्षिण एशिया के साथ साझेदारी

• J-PAL दक्षिण एशिया भारतीय महिलाओं के नेतृत्व में विकास हेतु साक्ष्य-आधारित समाधान के लिए ...