Breaking News

बिजली के खंभे में उतरा करंट,दो की मौत

शाहजहांपुर। जिले में बिजली का खंभा खड़ा करने के दौरान उसमें करंट आ गया और उसके संपर्क में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों मृतक चचेरे भाई हैं।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के मुड़िया मुड गांव में

उप जिलाधिकारी (जलालाबाद) वीरेंद्र मौर्य ने मंगलवार को बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र के मुड़िया मुड गांव में सोमवार की रात एक व्यक्ति के सबमर्सिबल पंप का तार फैला हुआ था। इस तार को बिजली के एक खंभे में लपेट कर ग्रामीण उस खंभे को खड़ा कर रहे थे। इसी दौरान विद्युत का खंभा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया ।मौर्य ने बताया कि विद्युत लाइन से छूते ही खंभे में करंट आ गया जिससे विनोद कुमार (32) तथा गोविंद कुमार (20) की मौत हो गई । उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारी गांव पहुंचे और मुख्यमंत्री सर्वहित योजना के तहत मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए सहायता दिलाने का आश्वासन दिया ।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...