Breaking News

मुंबई में भीषण आग की लपटों में तबाह हुआ जीएसटी भवन, दमकल की चार गाड़‍ियां मौके पर हुई मौजूद

मुंबई से बड़ी खबर है. मझगांव स्थित जीएसटी भवन में आग लग गई है. इमारत की आठवीं और नौंवी मंजिल पर यह आग लगी है. उस फ्लोर से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है. बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. मौके पर दमकल की चार गाड़‍ियां मौजूद हैं.

GST बिल्डिंग में रेनोवेशन का काम चल रहा था. जिसके कारण लकड़ी का काफी पुराना सामान बिल्डिंग के भीतर होने से आग और बढ़ती चली गई.

शुरू में मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग लेवल-2 की है, बाद में इसे लेवल-4 की आग बताया. आग किस वजह से लगी, इसका पता अब तक नहीं चल सका है.

डिप्‍टी सीएम अजित पवार की शरद पवार के साथ मीटिंग चल रही थी. जीएसटी भवन में आग लगने की सूचना मिलने पर वे वहां के लिए रवाना हो गए. अजित पवार ने कहा, “कुछ फाइलें जली हैं लेकिन कौन सी अभी कुछ कहा नही जा सकता. साथ ही फाइलें डिजिटल भी हैं तो उम्मीद है ज्यादा नुकसान नहीं हुआ होगा. बाद में ऑडिट करेंगे, अभी आग पर काबू पाना प्राथमिकता है.”

About News Room lko

Check Also

चारा लेने जंगल गई महिला को उठा ले गया तेंदुआ, नहीं लगा कोई सुराग, साथी ने भागकर बचाई जान

भीमताल। नैनीताल में नौकुचियाताल की ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार की शाम मवेशियों के लिए ...