Breaking News

शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ हुआ था यह बड़ा हादसा, जब जाया को इस हालत में जाना…

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है बॉलीवुड के कई सितारों द्वारा आज अपने घर पर गणपति जी की मूर्ति की स्थापना की गईं है  सारे देश के साथ ही महाराष्ट्र में भी गणेशोत्सव का खास महत्व रहता है कहते हैं गणपति बप्पा से जो भी मनोकामना मांगी जाए वो पूरी हो जाती है  आज गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आपको हम बताते हैं

बात वर्ष 1982 की है जब अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद अच्छा होकर घर पहुंचे तो जया बच्चन गणपति के द्वार पहुंची थींअब फोटो जर्नलिस्ट वीरल भयानी द्वारा एक पुराना किस्सा शेयर किया गया है  बताया गया है कि ‘ऐसा बोला जाता है कि कुली के दौरान हुए हादसे के बाद जब अमिताभ बच्चन ठीक सलामत घर पहुंचे तो जया बच्चन महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय मंदिर दग्डूशेठ हलवाई गणपति मंदिर गईं थीं एक्ट्रेस जया बच्चन द्वारा भगवान को धन्यवाद देते हुए सोने के कान के गहने चढ़ाए थे ‘ वहीं अमिताभ बच्चन खुद इस हादसे बाद अपना दूसरा जन्म मानते हैं

आपको बता दें कि वर्ष 1982 में कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ फिल्म के सेट पर ऐसा एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनकी जान पर बन आई थी इस फिल्म कीशूटिंग बेंगलुरु में हो रही थी  सेट पर फाइट सीन के दौरान विलेन का घूंसा बिग बी के पेट में जाकर जोर से लगा था  वो स्टील की एक मेज से जा टकराए थे, इससे उनके पेट में गहरी चोट लगी थी बता दें करीब 72 घंटे तक अमिताभ का ऑपरेशन नहीं किया गया जिसकी वजह से उनकी कठिनाई  बढ़ गई थी जब अमिताभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जिंदगी  मृत्यु से उनकी लड़ाई प्रारम्भ हुई महानायक को लगभग 2 महीने अस्पताल में गुजारने पड़े थे देश  दुनियाभर में फैंस उनके लिए धार्मिक स्थलों पर जाकर दुआएं मांगने लगे थे

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...