गुजरात के अहमदाबाद में मच्छरों से परेशान महिला ने अपने पति की पिटाई कर दी। जिस समय महिला अपने पति को पीट रही थी, उस वक्त वहां पर उसकी बेटी भी उपस्थित थी लेकिन उसने भी मां को रोकने के बजाय उसका साथ दिया। बेटी ने कपड़े साफ करने वाले डंडे से पिता को खूब पीटा। गंभीर हालत में पीड़ित थाने पहुंचा व शिकायत दर्ज कराई।
भूपेंद्र अहमदाबाद के नरोदा इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। भूपेंद्र ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छा नहीं है। यही कारण है कि वह अपनी कार से ही एलईडी की बिक्री करते हैं। आमदनी बहुत ज्यादा कम होने के कारण पिछले दो महीने से वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से उनके घर की बिजली काट दी गई है। भूपेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात वह अपनी पत्नी संगीता व बेटी चितल के साथ सो रहे थे।
इसी बीच रात में बिजली चली गई। बिजली जाने के कुछ देर बाद ही संगीता ने भूपेंद्र को बिस्तर से गिरा दिया व पिटाई शुरू कर दी। भूपेंद्र ने बताया कि संगीता को मच्छर काट रहा था, जिसके कारण वह सो नहीं पा रही थी। भूपेंद्र ने बताया कि मच्छर काटने से गुस्साई संगीता किचन में गई व मूसल लेकर आ गई व उसने मूसल से ही उसे पीटना प्रारम्भ कर दिया। इसी दौरान वहां पर उपस्थित बेटी ने भी मां का साथ दिया व उसने भी पिता को जमकर पीटा।
भूपेंद्र की आंख में लगी गंभीर चोट
भूपेंद्र ने बताया कि बेटी ने कपड़ा साफ करने वाले डंडे से उसके सिर पर हमला किया, जिसके कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। भूपेंद्र की आवाज सुनकर पड़ोसी घर में आ गए। पड़ोसियों ने किसी तरह भूपेंद्र को घर से बाहर निकाला व हॉस्पिटल में भर्ती कराया। भूपेंद्र की दाईं आंख में 7 टांके लगे हैं। भूपेंद्र ने पत्नी संगीता व बेटी चितल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर दी है।