Breaking News

इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी के तीसरे एडिशन का एलान,14-16 अक्टूबर के बीच किया…

इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी के तीसरे एडिशन का एलान हो गया है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी 2019 का आयोजन 14-16 अक्टूबर के बीच दिल्ली के एयरोसिटी में किया जाएगा.इसकी जानकारी शुक्रवार को हिंदुस्तान सरकार में संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी तथा कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में दी.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी के तीसरे एडिशन की जानकारी देते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘ इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी एक सालाना प्रोग्राम है जिसमें हिंदुस्तान की शीर्ष की दूरसंचार एवं डिजिटल प्रोद्यौगिकी कंपनियां भाग लेती हैं. मैं उद्योग जगत के दिग्गजों, ब्राण्ड्स, इनोवेटर्स, अकादमिक प्रतिनिधियों एवं नीति निर्माताओं से आग्रह करता हूं कि आईएमसी में भाग लेकर इसे एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी शो बनाने में सहयोग दें. हमें उम्मीद है कि सभी क्षेत्रों के संयुक्त प्रयासों के साथ डिजिटल इंडिया का उत्सव मनाने वाला यह प्रोग्राम जबरदस्त सफलता हासिल करेगा.

इस वर्ष के इंडिया मोबाइल कांग्रेस पार्टी का आयोजन दूरसंचार विभाग एवं सीओएआई द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा, जिसमें 40 से अधिक देश, 300 से अधिक प्रदर्शक  250 से अधिक प्रवक्ता भाग लेंगे. साथ ही 7,5000 के करीब विजिटर्स  के पहुंचने की उम्मीद है.

इस वर्ष के आईएमसी का विषय ‘Imagine: a new CONNECTED world; Intelligent. Immersive. Inventive’ है. इस विषय को 9 भागों में बांटा गया है जिनमें ऑग्युमेन्टेड एनालिटिक्स, ऑटोनोमस थिंग्स, फ्यूचर लॉजिस्टिक्स, इमर्सिव वर्ल्ड, इंटेलीजेंट ऐज, इन्वेन्टिव यूनिकॉर्न, एमहेल्थ, प्राइवेसी एण्ड एथिक्स  स्मार्ट स्पेसेज शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...