उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर लगाया स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न करा पाने का आरोप। उन्होंने कहा कि डेंगू से निपटने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
सिटी स्कैन का सिस्टम छह महीने से ठप है और सही करने का आठ करोड़ का प्रस्ताव वित्त विभाग में डम्प पड़ा है। एमआरआई का सिस्टम कभी भी ठप हो सकता है।
पांच करोड़ चाहिए, 15 करोड़ नई मशीन के लिए चाहिए। सरकार भेजे गए प्रस्ताव पर सुध नहीं ले रही है। मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी है। धस्माना ने कहा कि मरीज परेशान हैं।