Breaking News

कप्तान विराट कोहली से जब मैच पास व टिकट को लेकर पूछा गया सवाल,तो ये रहा उनका जवाब…

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच मतलब रोमांच की पूरी गारंटी हर कोई इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बनना चाहता है हर कोई इन दोनों टीमों को क्रिकेट के महाकुंभ में खेलते देखने के लिए स्टेडियम में उपस्थित होना चाहता है इसके लिए देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग इंग्लैंड भी पहुंच रहे हैं ऐसे में अगर किसी की जान-पहचान निकल जाए  भारत-पाक के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए पास का जुगाड़ हो जाए तो कहने ही क्या मैच पास  टिकट के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास भी कम फरमाइश नहीं पहुंच रही हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी इससे अछूते नहीं हैं ऐसे में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनके मन की बात भी सामने आ ही गई कि ये सिलसिला एक बार प्रारम्भ हो जाए तो फिर कभी समाप्त नहीं होता

विराट बोले-घर पर अच्छे टीवी हैं, वहीं देखो मैच

पाक के विरूद्ध मैच से पहले कप्तान विराट कोहली से जब मैच पास  टिकट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बोला कि मेरे दोस्तो ने मुझसे कहा कि हम आ जाएं तो मैंने कहा कि मुझसे मत पूछो आना है तो आ जाओ नहीं तो बहुत अच्छे-अच्छे टीवी हैं सभी के घर में, आराम से बैठकर देखो टिकट  पास ऑर्गेनाइज करने का एकबार जब आप प्रारम्भ कर देते हैं तो इसका कोई अंत नहीं है क्योंकि वो जानकारी एक से दो दो से चार सभी के पास पहुंच जाती है तो चलता ही रहता है

सीमित पास मिलते हैं

विराट बोले, हमें सीमित संख्या में पास मिलते हैं जिसमें परिवार को भी मैच दिखाना होता है ऐसे में मुझे तो वही अच्छा लगता है कि पास  टिकट के लिए ज्यादा लोग न आएं

 

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...