Breaking News

गांधी की इच्छा और उनके निर्देश पर कांग्रेस सीएए का विरोध कर रही है : भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि विभाजन के बाद भी पाकिस्तान से भारत आने वाले हिन्दू और सिखों को नागरिकता प्रदान किये जाने की बात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कही थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इच्छा के कारण उनकी पार्टी नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) का विरोध कर रही है।

स्वामी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि पाकिस्तान से आये हिन्दू और सिखों को भारत में नागरिकता दी जानी चाहिए लेकिन अब गांधी की इच्छा और उनके निर्देश पर कांग्रेस सीएए का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएए का उल्लेख किया।

गौरतलब है कि कोविंद ने आज जब अपने अभिभाषण में सीएए का उल्लेख किया तो सत्ता पक्ष ने काफी देर तक मेज थपथपाकर इसका स्वागत किया तब विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा किया जिससे कुछ देर तक अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न हो गया।

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...