Breaking News

जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को बनाया चैंपियन,उसके पिता को ही सुननी पड़ रही गालियां…

न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में मात देकर मेजबान इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम  कर लिया सुपर ओवर में टाई रहे फाइनल मुकाबले में बाउंड्री के आधार पर  विजेता की घोषणा की गई न्यूजीलैंड के दिए 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई थी  उस पर पराजय का संकट मंडराने लगा था ऐसे में उनके स्‍टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने प्रयत्न कर निर्धारित ओवर में मैच बराबरी पर ला दिया 
स्टोक्स ने नाबाद 84 रन की पारी खेली थी इसके बाद सुपर ओवर में भी उन्हाेंने शानदार बल्लेबाजी की स्टोक्स इंग्लिश टीम  ट्रॉफी के बीच का पुल बने  टीम को अकेले दम पर वहां तक पहुंचा दिया न्यूजीलैंड को दिल तोड़ने  कभी ना भूलने वाली पराजय मिली जिससे क्रिकेट जगत में अधिकांश फैंस दुखी हैं

खास बात यह है कि जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को चैंपियन बनाया, उसके सामने उसके अपने ही देश की टीम मायूस खड़ी ‌थी न्यूजीलैंड के जन्में बेन स्टोक्स आज भले ही इंग्लैंड में रहने लगे हो, लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड में ही रह रहा है  जब वह अपनी टीम को ट्रॉफी के करीब ला रहे थे, तब उनका परिवार अपने देश के साथ था, लेकिन इसके बावजूद स्टोक्स के पिता को गालियां पड़ रही है

कोचिंग कॉन्ट्रेक्‍ट के लिए आए थे इंग्लैड

न्यूजीलैंड की वेबसाइट ‘स्टफ’ से बात करते हुए स्टाेक्स के पिता ने बोला कि न्यूजीलैंड में जितने भी पिता हैं, उनमें से सबसे ज्यादा नफरत उनसे की जा रही होगी स्टोक्स के पिता ने बोला हालांकि वह‌ न्यूजीलैंड की पराजय से दुखी हैं स्टोक्स जब 12 वर्ष के थे, तब उनके पिता गेरार्ड इंग्लैंड में मिली रग्बी लीग में कोचिंग कॉन्ट्रेक्ट के लिए परिवार सहित इंग्लैंड आ गए थे

स्‍टोक्‍स के पिता गेरार्ड को जब इंग्‍लैंड में रग्‍बी लीग में कोचिंग का कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिला तो पूरा परिवार न्‍यूजीलैंड छोड़कर आ गया उस समय बेन स्‍टोक्‍स की आयु 12 वर्ष थी अब स्टोक्स तो यहां पर बस गए, लेकिन उनका परिवार वापस अपने घर लौट गया था

 

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अर्धशतकीय पारी का रोहित को फायदा, गिल की बादशाहत बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा था। ...