![](https://farkindia.org/wp-content/uploads/2019/07/123840-oheaakdrnh-1563132900.jpg)
खास बात यह है कि जिस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को चैंपियन बनाया, उसके सामने उसके अपने ही देश की टीम मायूस खड़ी थी। न्यूजीलैंड के जन्में बेन स्टोक्स आज भले ही इंग्लैंड में रहने लगे हो, लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड में ही रह रहा है व जब वह अपनी टीम को ट्रॉफी के करीब ला रहे थे, तब उनका परिवार अपने देश के साथ था, लेकिन इसके बावजूद स्टोक्स के पिता को गालियां पड़ रही है।
कोचिंग कॉन्ट्रेक्ट के लिए आए थे इंग्लैड
न्यूजीलैंड की वेबसाइट ‘स्टफ’ से बात करते हुए स्टाेक्स के पिता ने बोला कि न्यूजीलैंड में जितने भी पिता हैं, उनमें से सबसे ज्यादा नफरत उनसे की जा रही होगी। स्टोक्स के पिता ने बोला हालांकि वह न्यूजीलैंड की पराजय से दुखी हैं। स्टोक्स जब 12 वर्ष के थे, तब उनके पिता गेरार्ड इंग्लैंड में मिली रग्बी लीग में कोचिंग कॉन्ट्रेक्ट के लिए परिवार सहित इंग्लैंड आ गए थे।
स्टोक्स के पिता गेरार्ड को जब इंग्लैंड में रग्बी लीग में कोचिंग का कॉन्ट्रेक्ट मिला तो पूरा परिवार न्यूजीलैंड छोड़कर आ गया। उस समय बेन स्टोक्स की आयु 12 वर्ष थी। अब स्टोक्स तो यहां पर बस गए, लेकिन उनका परिवार वापस अपने घर लौट गया था।