जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके तहत सैंट्रल पैनल के चार पदों के लिए आठ संभावितों उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.
एबीवीपी जेएनयू मुख्य चुनाव संयोजक ललित पांडेय के अनुसार, चुनाव में एबीवीपी की मजबूत दावेदारी को सुनिश्चित करते हुए संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. इसमें मनीष जांगिड़, सुमंत शाहू, सुजीत शर्मा, अंबेश पांडेय, श्रुति अग्निहोत्री, सबरीश पीए, सरीपल्ली वी रविकिरण और आराधना कुमारी शामिल हैं. सभी संभावित उम्मीदवार नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. वहीं सभी उम्मीदवार प्रचार अभियान में शामिल हो रहे हैं व छात्रावास में जाकर एबीवीपी के संघर्षों के बारे में नए और पुराने विद्यार्थियों को बता रहे हैं.
जेएनयूएसयू में अब 43 काउंसलर चुने जाएंगे
जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी संघ (जेएनयूएसयू) का संशोधित संविधान लागू हो गया है. इसके साथ ही विभिन्न स्कूलों में काउंसलर के अगुवाई में बढ़ोतरी हुई है. जेएनयू चुनाव आयोग के अनुसार, 31 की स्थान अब 43 काउंसलर का निर्वाचन किया जाएगा.
जेएनयू छात्रसंघ के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव बीते दिनों विश्वविद्यालय जनरल बॉडी बैठक(यूजीबीएम) में सर्वसम्मति से पास हुआ. जिसे शिकायत समाधान कमेटी की पहल के बाद निवर्तमान महासचिव एजाज अहमद राथर ने प्रस्तावित किया था. हालांकि शिकायत समाधानकमेटी के चैयरपर्सन ने कांउसलर की संख्या 55 करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन यूजीबीए ने सभी स्कूलों को समान अगुवाई सुनिश्चित करने का आधार मानते हुए 42 कांउसलर का प्रस्ताव वापस कमेटी को भेजा. इस पर अंतिम निर्णय हो गया है. अब 31 की स्थान में कुल 43 कांउसलर होंगे