Breaking News

तो इन दमदार फीचर्स की वजह से सबसे अलग है विवो का एस1 स्मार्टफोन

चीनी कंपनी वीवो के अधिकांश Smart Phone आम तौर पर बेहद ही स्लीक  खूबसूरत डिजाइन वाले होते हैं. वीवो एस1 में 6.38 इंच का डिस्प्ले है  टॉप पर ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है. इस फोन में एमोलेड पैनल दिया है. वीवो एस1 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. डिस्प्ले के बॉर्डर बेहद ही पतले हैं. लेकिन हिस्से का बॉर्डर थोड़ा चौड़ा है. लाइट गिरने के आधार पर पिछले हिस्से पर डायमंड पैटर्न सामने आता है, जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है  यह फीचर पहले स्तर से इसे दूसरे फोन से अलग बनाता है.

वीवो ने प्लास्टिक फ्रेम पर भरोसा जताया है जो किनारे पर घुमा हुआ है. इस कारण से फोन की ग्रिप अच्छी रहती है  फोन के हाथ से फिसलने की आसार बहुत ही कम होती है. वीवो ने हैंडसेट की दायीं तरफ क्षमता बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिया है. इन तक सरलता से पहुंचा जा सकता है. वीवो ज़ेड1 प्रो की तरह वीवो एस1 में भी गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है. हालांकि इस फोन में टाइप सी यूएसबी केबल नहीं जो थोड़ा निराश करती है.

वीवो एस1 में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का प्रयोग किया है. हीलियो पी65 एक मिड-रेंज प्रोसेसर है जो 12 एनएम प्रोसेस पर बना है. ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी52 इंटीग्रेटेड है. वीवो एस1 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है. यानी फोन का यूआई पूरी तरह से कस्टमाइज्ड है. अगर आपने पहले कभी वीवो Smart Phone प्रयोग नहीं किया है तो डिवाइस को समझ पाना सरल नहीं होगा. इसमें कोई ऐप ड्रॉअर नहीं है. सारे एप आइकन होम स्क्रीन पर हैं. फनटच में आईओएस जैसा कमांड सेंटर है.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...