Breaking News

इस दिन संसार में दस्तक देने वाला है OnePlus का स्मार्ट टीवी, देखे मूल्य

OnePlus Smart Phone के मार्केट में अपनी पैर जमाने के बाद अब टीवी की संसार में दस्तक देने वाला है. वनप्लस का टीवी इस महीने हिंदुस्तान में लॉन्च होगा.वनप्लस ने बोला कि OnePlus TV को एंड्रॉयड का पूर्ण एक्सेस होगा  उस पर Google’s key applications जैसे Google Assistant, Google Play store का प्रयोग कर पाएंगे.इसमें क्रोमकास्ट की सुविधा इनबिल्ट होगी. इतना ही वनप्लस ने गारंटी दी है कि अगले तीन वर्ष तक वह लेटेस्ट अपडेट देता रहेगा.

55 इंच का होगा पहला टीवी 
चीनी कंपनी का पहला टीवी 55 इंच क्यूएलईडी स्क्रीन से लैस होगा  इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट होगा. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से टीवी की मूल्य को लेकर कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वनप्लस टीवी की लॉन्चिंग वनप्लस 7टी  वनप्लस 7टी प्रो की लॉन्चिंग के साथ नहीं होगी लेकिन दोनों ही लॉन्चिंग लगभग इर्द-गिर्द हो सकती है.

एंड्रॉयड ओएस को चुनने की वजह 
बीते सप्ताह कंपनी के सीईओ Pete Lau ने वनप्लस फोरम पर एक पोस्ट की मदद से बताया कि उन्होंने वनप्लस टीवी के लिए Android ऑपरेटिंग सिस्टम का ही चुनाव क्यों किया. Pete Lau ने पोस्ट में बताया कि कंपनी का उद्देश्य है कि वनप्लस टीवी में भी वनप्लस स्मार्टफोन्स जैसा फास्ट  स्मूद एक्सपीरियंस मिले. इसके लिए केवल एक ही उपाय है कि टीवी को ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने बोला कि ऐंड्रॉयड टीवी के लिए एक पावरफुल ओएस है  इसमें शानदार विशेषता के साथ प्ले स्टोर  गूगल असिस्टेंट का फीचर मिलता है.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...