Breaking News

बाबा विश्वनाथ : Paytm से पेमेंट करके दर्शन के टिकट व खरीदें प्रसाद

लखनऊ। काशी विश्वनाथ मंदिर का विकास तेजी से रफ्तार पकड़ा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) परियोजना पर तेजी से कार्य हो रहा। इसके साथ ही बाबा दरबार को पूर्ण रूप से डिजिटल से जोड़ने का पूरा प्रयास मंदिर प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। भक्तों के लाइव दर्शन से लेकर ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत पूजा तक कराने कि तैयारी की जा रही।

कैशलेस सुविधा को बढ़ावा

पूरे सिस्टम को डिजिटल किया जा रहा है। उसी डिजिटल की क्रम में बाबा दरबार से पेटियम को भी जोड़ा गया है। कैशलेश इंडिया को बढ़ावा देते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इस संदर्भ में मंदिर मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि अब बाबा भक्त Paytm से पेमेंट करके पूजन की सामग्री, दर्शन के टिकट व प्रसाद खरीद सकते हैं। अब भक्तो को जेब मे पैसा न होने एटीएम के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...