Breaking News

मार्केट माब नही लॉन्च किये जाएंगे Mi Max व Mi Note सीरीज के अगले Smart Phone…

Mi Fans के लिए बुरी समाचार चाइना से आई है. भारतीय मार्केट में अपने बजट स्मार्टफोन्स की वजह से डंका बजाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपने दो Mi Smart Phone सीरीज का प्रोडक्शन बंद करने वाली है. अब ये दोनों स्मार्टफोन्स सीरीज मार्केट में नहीं बिकेंगे. कंपनी के CEO Lei Jun ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कंपनी का Mi Max  Mi Note सीरीज के अगले Smart Phone को लॉन्च करने की कोई प्लानिंग नहीं है.चीनी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अब Mi के हाई परफॉर्मेंस मॉडल्स पर कार्य करने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने एक नए ‘CC’ सीरीज को इंट्रोड्यूस किया है. इस सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Mi CC 9  Mi CC 9e जल्द लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी अब Mi 9, Mi Mix  CC सीरीज के स्मार्टफोन्स पर फोकस करेगी. इसके अतिरिक्त Redmi सीरीज में भी अच्छे विशेषता वाले स्मार्टफोन्स पेश करेगी जिसकी मूल्य पहले की तरह ही बजट रेंज में रखी जाएगी.

आपको बता दें कि Xiaomi का Mi Max सीरीज बड़े डिस्प्ले  दमदार बैटरी की वजह से लोकप्रिय है. वहीं, Mi Note सीरीज को अपर मिड रेंज के यूजर्स के लिए जाना जाता है. Xiaomi अगले महीने हिंदुस्तान में अपने नए फ्लैगशिप K सीरीज के दो स्मार्टफोन्स  Redmi K20 Pro को लॉन्च करेगी. इस बात की जानकारी कंपनी ने हाल ही में दी है. हालांकि, इस सीरीज के लॉन्च की डेट फाइनल नहीं की गई है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स पॉप-अप सेल्फी कैमरा  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...