रायबरेली। भारत विकास परिषद रायबरेली द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के समापन समारोह में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 की संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
बताते चलें कि भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय होटल में एक सप्ताह से भारतीय संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम चल रहा था।इसी क्रम मे भारत विकास परिषद द्वारा उसके सप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैनल द्वारा बेहतरीन कवरेज के लिये पत्रकार सन्दीप मिश्रा को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमपाल सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा ने भारत की शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की। वहीं मुख्य वक्ता फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. उदय भान सिंह ने शिक्षा के लगातार गिर रहे स्तर पर अपने विचार लोगों के सामने रखें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रही डॉ. इसमिता जोहरी ने कहा कि हिंदुस्तान कृषि प्रधान देश है और यहां की शिक्षा रोजगार पूरक होनी चाहिए। इस मौके पर परिषद अध्यक्ष ई० राकेश मिश्रा, संयोजक आशुतोष कृष्ण जौहरी, मधु कक्कड़ सहित तमाम बुद्धजीवियों ने अपने अपने विचार रखे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र