टीवी की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी विवाह को लेकर चर्चाओं में है। ऐसे में इस समय राखी की विवाह के बाद से दीपक कलाल बहुत ज्यादा आक्रोशित हुए है व आए दिन वह अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं बीते दिनों ही उन्होंने अपने एक वीडियो में राखी सावंत के NRI बिजनेसमैन पति पर अपमानजनक टिप्पणी की थी व उस दौरान दीपक ने बोला था- ‘मुझे पता चला है रितेश हि&$#&@! है। मुझे कुछ नहीं है तेरी जिंदगी है, लेकिन तेरे जो बड़े बड़े सपने हैं बच्चों को करने का, 12 बच्चों की क्रिकेट टीम बनाने का सपना रितेश के साथ पूरा नहीं होगा। तू रितेश को छोड़ दे। ‘
वहीं दीपक कलाल द्वारा अपने पति के बारे में अपमानजनक बातें सुनने के बाद राखी बहुत भड़की थी व उन्होंने एक वीडियो शेयर कर उनका वध करने की बात कही थी। ऐसे में अब राखी की ननद भी दीपक की इस बात से नाराज है। जी हाँ, हाल ही में राखी की ननद ने दीपक कलाल की जमकर पिटाई की है व इसका एक वीडियो राखी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आप देख सकते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो में राखी सावंत की ननद दीपक कलाल को धमकाते हुए पूछ रही हैं कि ‘तुमने राखी सावंत के पति को हि कैसे बोला? तुम्हारी इतनी हौसला कैसे हो गई। राखी सावंत व रितेश से माफी मांगो। ‘
इसी के साथ इस वीडियो में रितेश की बहन ने दीपक कलाल के बाल खींचे, थप्पड़ मारे व मार खाने के बाद राखी सावंत के पति रितेश से दीपक कलाल माफी मांग रहे हैं। आप देख सकते हैं दीपक ने भी इंस्टा पर पिटाई का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सॉरी। वहीं राखी सावंत की इस कथित ननद का चेहरा पूरी तरह से साफ़ नजर नहीं आ रहा है जो आप देख सकते हैं।