औरैया। जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों के उदासीन रवैये के कारण टीकाकरण की धीमी गति से चिंतित होकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला का स्टाफ आज दूसरे दिन भी गाँव की गलियों में निकला।
इस दौरान टीकाकरण के महत्व की जानकारी देते हुए सीएचसी बेला के चीफ फार्मेसिस्ट डॉ श्याम नरेश दुबे ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और अधिक खतरनाक हो सकती है इससे बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन एवं टीकाकरण ही एक मात्र प्रभावी रास्ता है। दूसरी लहर में वैक्सीन ने काफी लोगों की जान बचाकर अमृत का कार्य किया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं टीकाकरण अवश्य करवाने की सलाह दी।
स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से प्रेरित होकर तीस लोगों ने टीकाकरण करवाया। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम गुप्ता फार्मेसिस्ट, श्वेता गुप्ता सीएचओ, आरती एएनएम, संजय यादव एवं आशा बहुएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर