Breaking News

शरीर के इन हिस्सों से बाल हटाना आप के लिए हो सकता है खतरनाक

शरीर को क्लीन रखने के लिए आप शरीर के अनचाहे बाल भी हटा लेते हैं जिससे आपकी बॉडी तो सुंदर दिखाई देती है लेकिन इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि आपको इसका नुकसान भी होने कि सम्भावना है हर महीने इन्हें साफ करने के लिए वैक्स या शेव करना आपके लिए बोझिल  भयावह होने कि सम्भावना है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें शरीर से बालों को हटाने के लिए आपको दो बार सोचना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे क्या क्या नुकसान होने कि सम्भावना है

* आइब्रो– यह भाग बहुत ज्यादा संवेदनशील होता है  बार-बार बाल नोचने से हेयर फोलिकल को नुकसान होने कि सम्भावना है बेशक आप पार्लर में जाकर इन्हें कोई शेप दें लेकिन अपने आपको इन्हें नोचने से बचना चाहिए

* तिल वाले हिस्से से- तिल वाले हिस्से पर बाल उगना आम बात है लेकिन इसे तोड़ने से बचना चाहिए ऐसा करने से इन्फेक्शन का खतरा होने कि सम्भावना है इसलिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ट्रिमिंग ही बेहतर ऑप्शन है

* चेहरे के बाल- चेहरे के बालों को चिमटी से नोचने से जलन हो सकती है  इन्फेक्शन का खतरा भी होता है अगर आप इन बालों से ज्यादा ही परेशान हैं, तो आपके लिए डर्मटोलोजिस्ट से मिलना ही ठीक तरीका है

* निप्पल- आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि निप्पल के छोटे-छोटे बालों को हटाने से आप जख्मी हो सकते हैं इतना ही नहीं यहां के बालों को चिमटी से नोचने से इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है अगर आवश्यकता हो तो यहां के बालों के कम से कम दो मिलीमीटर तक बढ़ने के बाद ही हटाएं वैसे इनसे राहत पाने का बेहतर उपाय ट्रिम कराना ही है

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...