Breaking News

सुषमा स्वराज महिलाओं की चैंपियन थीं : इवांका ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं।

राष्ट्रपति ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही भारत ने एक गर्मजोशी भरी व समर्पित नेता और लोकसेवक को खो दिया है।”

इवांका ने आगे लिखा, “सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उनसे परिचित होना सम्मान की बात है।”
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी मंगलवार को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि सुषमा स्वराज ‘वह एक सशक्त साथी थीं जो हमारे इस विचार की समर्थक थीं कि दुनिया जितनी लोकतांत्रिक होगी, उतनी ही शांतिपूर्ण होगी।’

उन्होंने ट्वीट किया, “पूर्व विदेश मंत्री और मेरी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वह एक सशक्त साथी थीं जिनके हमारे ही समान विचार थे कि दुनिया जितनी लोकतांत्रिक होगा, उतनी ही शांतिपूर्ण होगी। उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

PM ओली ने पूर्व राजा पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया, कहा- फिर से राजशाही लाना चाहते हैं ज्ञानेन्द्र

Nepal के प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) ने पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह (Former King Gyanendra ...