Breaking News

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर मार्केट में दिखी बिकवाली, जानिए महान शेयरों का हाल

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर मार्केट में बिकवाली दिखी है. इस बिकवाली के बाद सेंसेक्स औऱ निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 470 अंकों की गिरावट पर बंद हआ है. वहीं, एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 में भी 135 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसके अतिरिक्त बैंकिंग सेक्टर में भी आज बिकवाली रही है, जिसके बाद यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. इसके साथ ही टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी  रिलायंस के शेयरों में भी गिरावट रही है.

सेंसेक्स, निफ्टी में रही गिरावट

गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद एनएसई के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी-50 में 135 अंकों की गिरावट रही, जिसके बाद निफ्टी 10,704 अंकों पर बंद हुई. वहीं, बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 470 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 36,093 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

सेक्टोरियल इंडेक्स में दिखी बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज दिनभर के कारोबार के बाद सभी शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए. आज सभी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार के कारोबार के बाद सबसे ज्यादा गिरावट बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, तेल एंड गैस सेक्टर में रही. इसके अतिरिक्त टेक, पीएसयू, मेटल, आईटी, हेल्थकेयर  एफएमसीजी में भी बिकवाली देखने को मिली. बैंक निफ्टी में आज 447 अंकों की गिरावट रही, जिसके बाद बैक निफ्टी के शेयर्स 29724 अंकों पर कारोबार कर रहे थे.

स्मॉलकैप  मिडकैप में रही गिरावट

बीएसई स्मॉलकैप  मिडकैप के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली है. स्मॉलकैप के शेयर्स आज 206.87 अंकों की गिरावट के साथ 12687.36 अंकों पर कारोबार कर रहे थे. इसके साथ ही मिडकैप में 157 अंकों की गिरावट रही. इस बिकवाली के बाद मिडकैप शेयर्स 13281.93 अंकों पर बने हुए थे. इसके साथ ही सीएनएक्स मिडकैप में 252 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद यह 15,428 अंकों पर कारोबार कर रहा था.

जानिए महान शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज भारती, एयरटेल, कोल इंडिया , एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स  टाट मोटर्स के शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली है. खरीदारी के बाद आज यह सभी शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, यस बैंक, मारूति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, टाट स्टील  इंडसइंड बैंक के शेयरों में बिकवाली रही है.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...