निया की लोकप्रिय Smart Phone निर्माता कंपनी HTC की हाल ही में लॉन्च Smart Phone Wildfire X को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस Smart Phone के साथ कंपनी ने हिंदुस्तान में करीब डेढ़ वर्ष के बाद वापसी की है। इस Smart Phone की खास बात ये है कि इसे बजट रेंज में क्वॉड कैमरा सेट अप के साथ उतारा है। इस Smart Phone का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy M30 व Redmi, Realme के बजट स्मार्टफोन्स से है। इस Smart Phone को दो स्टोरेज वेरिएंट्स 3GB+32GB व4GB+64GB में लॉन्च किया गया है। फोन के साथ Vodafone-Idea यूजर्स को Rs 3,750 के बेनिफिट्स के साथ-साथ 6 महीने का स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलता है। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
आपकी जानकारी के लिए बात दे कि HTC Wildfire X के बेस वेरिएंट की मूल्य Rs 10,999 है, जबकि इसके 4GB+64GB वेरिएंट को Rs 13,999 की मूल्य में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स पर Rs 1,000 का डिस्काउंट प्री-पेड ऑर्डर्स करने वालों को मिलेगा। इस Smart Phone को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए दिन को 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो Vodafone-Idea यूजर्स को हर महीने 500MB डाटा अगले 18 महीने के लिए मिलेगा।इसके अतिरिक्त यूजर्स को Rs 50 के 18 कूपन्स भी Rs 255 से ऊपर के रीचार्ज पर मिलेगा। यूजर्स इन कूपन्स को My Vodafone या My Idea ऐप के जरिए रिडीम कर सकते हैं।
अगर बता करें HTC Wildfire X के विशेषता की तो इसमें 3D OPVD मिरर डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले पैनल है जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1,520 पिक्सल दिया गया है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे विशेषता की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का दिया गया है जो 8X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। प्राइमरी सेंसर के अतिरिक्त इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड एंगल सेंसर व 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 3,300एमएएच की बैटरी 10W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है व ये एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।