Breaking News

हैचबैक सेगमेंट में हड़कंप मचाने को तैयार है Renault, जल्द लॉन्च करेगी यह कार

फ्रेंच ऑटोमेकर Renault हैचबैक सेगमेंट में हड़कंप मचाने को तैयार है कंपनी की नयी कार Triber 28 अगस्त को लॉन्च होने वाली है  अब कंपनी Kwid को भी नया रूप देने जा रही है रेनॉ Kwid का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक, Kwid फेसलिफ्ट अगले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी पिछले महीने रेनॉ ने Duster का भी फेसलिफ्टि मॉडल लॉन्च किया था

क्या होंगे बदलाव
कार के इंजन कुछ बड़े परिवर्तन होंगे या नहीं इसे लेकर अभी कुछ बोला नहीं जा सकता लेकिन कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की गई Triber में जो इंजन दिया है, होने कि सम्भावना है वही इंजन हमें Kwid फेसलिफ्ट में भी देखने को मिले Triber में 1.0-litre पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 72hp की क्षमता  96Nm का टॉर्क जनरेट करता है ट्राइबर के जैसे नयी क्विड में भी BS-VI क्मपलाइंट जरूर देखने को मिलेगी साथ ही इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल  ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलेगा

बढ़ सकती है कीमत
बाजार में क्विड का जो मॉडल अभी अवलेबल है उसमें हिंदुस्तान न्यू व्हीकल सेफ्टी असेस्मेंट प्रोग्राम्स नॉर्म्स पर खरा उतरने के लिए ABS, ट्विन एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर  स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी विशेषता दिए जा रहे हैं वहीं क्विड फेसलिफ्ट में भी आपको ये विशेषता मिलेंगे हालांकि बीएस6 के चलते कार की मूल्य में कुछ बढ़ोतरी जरूर देखने को मिल सकती है

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...