Breaking News

तीन तलाक पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र आया सामनेः कलराज मिश्र

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि, कांग्रेस ने तीन तलाक विधेयक का लोकसभा में समर्थन और राज्य सभा में विरोध कर अपना दोहरा चरित्र सामने ला दिया है।

समाज को बांटने का किया

कलराज मिश्र ने रविवार को कहा कि, कांग्रेस की दोहरी नीति ने ही समाज को बांटने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए तीन तलाक पर कानून बनाना चाहते हैं।

  • उच्चतम न्यायालय का भी यही आदेश है।
  • लेकिन तुष्टिकरण के कारण कांग्रेस कुछ मुस्लिम नेताओं के दबाव में है ।
  • उसे तलाक से पीड़ित महिलाओं का दर्द समझ में नही आ रहा है।
  • मुस्लिम बहनों को न्याय दिलवाना भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
  • उन्होंने संसद के बजट सत्र में एक बार फिर इस विधेयक को पेश किये जाने की संभावना से इंकार नही किया।
  • भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है।
  • तीन तलाक को राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि, समाज में सभी को बराबरी का हक हासिल है।
  • तीन तलाक के संबंध में कानून बनाकर मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को समानता का हक दिलाना चाहती है।
  • उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास को मूलमंत्र मानकर चल रही है।
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। विकास के काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...