Breaking News

Taekwondo : प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जीते 6 मेडल

रायबरेली। बीते 29 व 30 अप्रैल को बनारस के महेश नगर स्थित सिल्वर ग्रो पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय Taekwondo ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन किया।

Taekwondo खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया

बनारस के महेश नगर स्थित सिल्वर ग्रो पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय Taekwondo ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने 05 गोल्ड व 01 सिल्वर मेडल जीते। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में 44 किलो भार वर्ग में अभिषेक पाल, 60 किलो भार वर्ग में आदित्य सिंह, 65 किलो भार वर्ग में बृजेश त्रिपाठी, 85 किलो भार वर्ग में विनोद यादव, 88 किलो भार वर्ग में अभिषेक मिश्रा तथा 74 किलो भार वर्ग में आशीष जायसवाल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने कोच अखण्डदीप सोनकर के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।

जिला ताइक्वाण्डों संघ की शाखा मार्शल आर्ट क्लब के 07 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिनमें से 06 खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर क्लब का मान बढ़ाया। अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी तथा उसके खेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने को उत्साहित किया व सभी खिलाड़ियों को खेल में हर सम्भव सहायता करने की बात कही।
इस अवसर पर क्लब के संयुक्त सचिव आशीष जायसवाल, सदस्य रेशमा, विनीता, आयुष प्रताप सिंह, रोमा, रूबी, प्रिया, अंश श्रीवास्तव, अंकित यादव, रिसालत अली, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए खोले नए द्वार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है ...