Breaking News

कोचिंग सेंटर मे बवाल

लखनऊ- राजधानी के अलीगंज थानाक्षेत्र स्थित एक कोचिंग सेंटर मे बवाल का मामला प्रकाश मे आया है । कोचिंग मे पढ़ रहे छात्रों ने कोचिंग संचालक पर मानसिक व आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है । अलीगंज पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के अलीगंज थानाक्षेत्र स्थित जी एस वर्ल्ड नामक कोचिंग सेंटर मे छात्रों ने जमकर बवाल काटा । छात्रों ने कोचिंग संचालक नीरज सिंह पर मानसिक व आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है । छात्रों ने आरोप लगाया है की विगत कुछ दिनों से संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता बद से बदतर हो गयी है इस बावत विरोध करने पर कोचिंग संचालक के तरफ से जेल भेजने व छात्रों का भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती है । छात्रों ने बताया की पिछले तीन दिनों से कोचिंग मे कोई भी क्लास संचालित नहीं हो रही व दो दिनों से संस्थान मे ताला लगाकर संचालक फरार है ।  पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।

 

शिकायतकर्ता छात्र व छात्राएं

 

  1. अमित सिंह
  2. आलोक यादव
  3. साक्षी वर्मा
  4. श्रेया वर्मा
  5. अलिजा खातून
  6. कुबेर दुत्त वर्मा
  7. सईद अहमद
  8. विवेक ओझा
  9. अभिषेक कुमार
  10. ऋषभ तिवारी
  11. शुभाम वर्मा
  12. रेखा जयसवाल
  13. अनुपम जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...