Breaking News

पोस्टर प्रतियोगिता में अनिकेत व पूजा प्रथम

बहराइच. वन प्रभाग बहराइच के तत्वाधान में कार्यालय परिसर में ‘हम और हमारा पर्यावरण’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद बहराइच के बैरोज ब्ल्यू बेल्स इण्टर कालेज, सेन्ट नार्बेट इण्टर कालेज, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, सेवेन्थ डे इण्टर कालेज, पुलिस मार्डन स्कूल, तारा महिला इण्टर कालेज एवं जी.के.डी.जी.पी. स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच वन प्रभाग आर.पी. सिंह ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों से अधिक से अधिक पौध रोपण हेतु आग्रह किया। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया। प्रथम ग्रुप में कक्षा पांच से कक्षा आठ तक तथा द्वितीय ग्रुप में कक्षानौ से कक्षा बारह के बच्चों ने हिस्सा लिया।

श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में बैरोज ब्ल्यू बेल्स इण्टर कालेज के कक्षा आठ के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव, कक्षा सात की छात्रा हर्षिता लखमानी व पुलिस मार्डन स्कूल के कक्षा आठ के छात्र युगांक श्रीवास्तव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बैरोज ब्ल्यू बेल्स की छात्रा गरिमा सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप में बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज के कक्षा नौ की छात्रा पूजा यादव, कक्षा नौ की नेहा सैनी तथा बैरोज ब्ल्यू बेल्स के कक्षा नौ के साकेत गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं तारा गर्ल्स इण्टर कालेज की कक्षा दस की छात्रा वैष्णवी छवि श्रीवास्तव एवं सेवेन्थ डे इण्टर कालेज की कक्षा नौ की छात्रा लकी गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय वन अधिकारी, बहराइच रेंज रूस्तम परवेज द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन दरोगा दीपक सिंह, प्रताप सिंह राणा, वन रक्षक, बहराइच रेंज अवधेश ओझा समेत संबंधित स्कूलों के अध्यापकगण, बहराइच वन प्रभाग के स्टाफ व रेंज स्टाफ मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...