Breaking News

Boston : तीन कस्बों में लगी आग, 10 घायल

अमेरिका के Boston बोस्टन के करीब स्थित तीन कस्बों में आग लगने और संदिग्ध गैस विस्फोटों के बाद बड़ी संख्या में लोगों को वहां से निकालने का काम चल रहा है। वहां के पुलिस के मुताबिक विस्फोट में इन इलाकों में रहने वाले कम से कम 10 निवासी घायल हो गए हैं जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। मैसाच्युसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि उन्हें लॉरेंस, एंडोवर और उत्तरी एंडोवर के बड़े हिस्सों से आग लगने, विस्फोट होने और गैस की गंध आने की खबरें मिली हैं जिसके बाद पुलिस तुरंत रहत कार्य में जुट गयी है।

Boston : गैस की गंध वाले इलाके हुए खाली

पुलिस ने बताया कि हजारों मीटर की दूरी तक बिजली की आपूर्ति बंद करवाया गया है और कोलंबिया गैस कंपनी से सेवाएं लेने वाले तीनों कस्बों के निवासियों को फौरन इलाका खाली करने को कहा गया है।

घटना के बाद पुलिस ने ट्वीट किया, “फिलहाल गैस लाइन का दबाव कम करने का काम किया जा रहा है और इसमें कुछ वक्त लग सकता है।” पुलिस ने कहा, “आस-पड़ोस के जिन इलाकों से गैस की गंध आ रही है उन जगहों को खाली कराने का काम जारी है। आग लगने की वजह का अनुमान लगाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। स्थिति पर काबू पाने के बाद संयुक्त जांच कराई जाएगी।” (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...