Breaking News

यूपी के 30 जिलों में बासमती चावल के लिए खतरनाक 10 कीटनाशक प्रतिबंधित

यूपी के 30 जिलों में बासमती चावल के लिए खतरनाक 10 कीटनाशक प्रतिबंधित – बासमती चावल उत्तर प्रदेश की भौगोलिक संकेत (जीओग्राफिकल इंडेकेशन जीआई) श्रेणी की फसल है।

इसमें लगने वाले कीटों व रोगों से बचाने के लिए किसान कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन किसान इन कीटनाशकों का अधिक प्रयोग करने लगे और बासमती का असली स्वाद बिगाड़ने लगा।

इन कृषि रसायनों के अवशेष बासमती चावल में पाये जा रहे हैं। इसके कारण यूरोप, अमेरिका एवं खाड़ी देशों के निर्यात में वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 में 15 प्रतिशत की कमी आयी हैं। इसके चलते अपर निदेशक (कृषि रक्षा) त्रिपुरारी प्रसाद चौधरी ने 30 जिलों में 10 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। इनके प्रतिबंधित होने से बासमती की गुणवत्ता और इसके असली स्वाद को बचाया जा सकेगा।

उत्तरप्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा बासमती पश्चिम यूपी के 30 जिलो में होती हैं। जिनमें आगरा, अलीगढ़, औरेया, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, गौमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, शामली, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल आदि शामिल हैं।

एपीडा (एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथरिटी ) की ओर से बताया गया कि यूरोपियन यूनियन द्वारा बासमती चावल में ट्र्राइसाइक्लाजोल (tricyclazole) का अधिकतम कीटनाशी अवशेष स्तर एमआरएल 0.01 पीपीएम निर्धारित किया गया है, लेकिन निर्धारित पीपीएम की मात्रा से अधिक होने के कारण यूरोप, अमेरिका एवं खाड़ी देशों के निर्यात में वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-2022 में 15 प्रतिशत की कमी आई है।

बासमती चावल में प्रयोग होने वाले ये 10 कीटनाशकों पर सरकार ने सभी प्रकार के फॉर्मूलेशन की ब्रिकी, वितरण एंव प्रयोग को प्रतिबंध किया हैं। जिनमें ट्राइसाक्लाजोल (tricyclazole) , बुप्रोफेजिन (Buprofezin), एसीफेट (Acephate), क्लोरपाइरीफोंस (Chlorpyrlphos), हेक्साकोनोजॉल (Hexaconozole), प्रोपिकोनाजोल (Proplconazole), थायोमेथाक्साम (Thalmethoxam), प्रोफेनोफोस (Profenofos), इमिडाक्लोप्रिड (Imidacloprid) एंव कार्बेनडाजिम (Carbendazim) कीटनाशक शामिल हैं। जिनकी अनुसूची नीचे दी गई हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )

12 अक्टूबर 2023, भोपाल: जानिए खिलारी गाय की विशेषतांए, उत्पत्ति व उपयोग – भारत में गाय का पालन कई वर्षों से चलता आ रहा हैं। किसान कई सदियों से खेती के साथ गायो को भी पाल रहे हैं। भारत में

06 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर – भारतीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स के एसपी ट्रैक्टर की श्रेणी में महिंद्रा 585 डीआई एसपी प्लस एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो आपको अधिक उत्पादकता और लाभ उत्पन्न

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 13 जून 2023, इंदौर: इंदौर जिले के 9 हजार से अधिक किसान होंगे लाभान्वित – राज्य शासन की किसान हितैषी मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत इंदौर जिले के 9 हजार 46 किसानों के

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...