क्यूबा में हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे पर Cuba plane हादसे में 100 अधिक यात्रियों की मौत हो गई। दरअसल हवाना के जोस मार्टी हवाई अड्डे पर 110 यात्रियों को लेकर निकला 39 साल पुराना विमान होलगुन शहर के लिए जा रहा था कि अचानक टेक आॅफ के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 3 लोगों को बचाया जा सका अन्य की मौत होने की सूचना है।
Cuba plane, खेत में गिरा विमान, आग लगने से हुआ नष्ट
क्यूबा की क्यूबाना डि एविएशन की ओर से संचालित बोइंग 737 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद अचानक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे दल ने लोगों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उससे पहले ही इस भीषण हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
विमान दुर्घटना के बाद आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ जल गया। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुल डियाज कानेल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। इसके साथ इस घटना में भारी संख्या में जनहानि हुई है। जिस पर उन्होंने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस विमान में 104 यात्रियों के साथ चालक दल के नौ सदस्य शामिल थे।