Breaking News

पोंटी ग्रुप को करोड़ो का बकाया जमा कराने का प्रदेश सरकार का अल्टीमेटम

लखनऊ। पोंटी चड्ढा ग्रुप पर प्रदेश सरकार की शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है जिसके तहत ग्रुप को बकाये की लगभग 54 करोड़ रकम 6 जनवरी तक जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है । वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने ग्रुप के खिलाफ मेरठ के कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बियर और वाइन शॉप पर छापेमारी की है साथ ही प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी ने इन दुकानों को सीज करने की बात कही है।

पोंटी चड्ढा ग्रुप से बड़ा नुकसान

  • यूपी में वाइन किंग कहे जाने वाले पोंटी चड्ढा ग्रुप के प्रदेश में कई शराब की दुकाने हैं।
  • जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप से सरकारी खजाने को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
  • ये नुकसान वर्ष 2017-18 में अंगे्रजी, बीयर, देशी शराब की दुकानें आवंटित होने के बाद उसे बंद रखने।
  • साथ ही लाइसेंस फीस जमा ना किये जाने के कारण हुआ है।
  • कहा जा रहा है कि पूर्व सरकार में इस ग्रुप को खूब सह दी गयी।
  • सपा और बसपा सरकार के अधिकारियों ने खूब लूट खसोट की।
    जिससे वह अपनी मनमानी करता रहा है।
  • यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
  • लेकिन अब लग रहा है कि करीब आठ महीने से सो रही सरकार जाग गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...