Breaking News

आईटीआई के रोजगार मेले में 160 अभ्यर्थियों को मिला जाॅब आफर

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु व रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 8 कम्पनियाँ ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का उद्घाटन नोडल प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 625 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसका 8 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 160 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर दिया गया।

उन्होंने बताया कि रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थियों के लिए 10 अक्टूबर 2022 को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ में प्रधानमंत्री शिशिक्षु व रोजगार मेले का आयोजन किया रहा है। जिसमें 32 प्रतिष्ठित कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है।

रोजगार मेले में सफल बनाने में एसपी निगम कार्यदेशक एवं विशेष रूप सें गौरव मेहरोत्रा, अनुदेशक, विपिन विहारी मिश्रा, अनुदेशक, हरिओम विश्वकर्मा, शिशिक्षु एवं अन्य का योगदान रहा है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...