Breaking News

औरैया सड़क हादसे में छात्रा व पांच महिला समेत 14 सवारियां घायल

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में शनिवार को हुए हादसे में छात्रा व पांच महिला समेत 14 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिनमें गंभीर घायल सात लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली बिधूना क्षेत्र के अंर्तगत बिधूना-रामगढ़ मार्ग पर आज दिन में करीब 12 बजे रावतपुर गांव के सामने एक ऑटो सवारियां बैठा रहा था तभी पीछे से आ रहे दूसरे ऑटो ने उसमें टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों ऑटो पलट गये। जिससे उनमें सवार 14 सवारियां घायल हो गयीं।

सवारी बैठा रहे ऑटोें में सवार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका (20) उसके नाना मेघनाद (65) निवासी मुले पुर्वा, ब्रम्हावती (55) निवासी रामदास पुर्वा, साहपुर निवासी शारदा देवी (70) पत्नी कुंवर बहादुर, उनका पुत्र शिवानन्द दीक्षित (35) व नाती अंश (12) के अलावा ऑटो चालक अनिल निवासी आदर्श नगर भी घायल हो गया। वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले ऑटो में सवार राजेन्द्र (55) पुत्र सीताराम, रमाकांती (50) पत्नी राजेन्द्र, विमला देवी (52) पति राम कुमार, पर्वत (25) पुत्र शिवकुमार, सुभाष (53) पुत्र सीताराम, राजवती (50) पत्नी सुभाष व महमूद अली (38) निवासी जमुहुई दिबियापुर गंभीर रूप से घायल हो गये।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के सहयोग से सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रियंका, शारदा देवी, पर्वत, सुभाष, राजवती, रमाकांती व महमूद अली को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

बताया कि अछल्दा क्षेत्र के गांव पुर्वा सती निवासी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका पुर्वा मुले में अपनी ननिहाल में रहकर बिधूना में स्थिति ग्यादीन महाविद्यालय में पेपर दे रही थी। वह नाना मेघनाद के साथ ऑटो में सवार होकर पेपर देने के लिए बिधूना आ रही थी। जबकि कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी शारदा दीक्षित पत्नी कुंवर बहादुर दीक्षित अपने पुत्र शिवानंद व नाती अंश के साथ अपने भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए इटावा जा रही थी। वहीं दूसरे ऑटो सवार दिबियापुर क्षेत्र के गांव जमुहुई निवासी राजेन्द्र, रमाकांती, विमला देवी, पर्वत, सुभाष, राजवती व महमूद अली मैनपुरी जिले में किशनी के पास स्थित गांव बसैत में राजेन्द्र के भनिज दामाद के यहां तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

500 से ज्यादा प्रमुख वकीलों का CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यायपालिका पर ‘खास समूह’ के ‘हमलों’ पर जताई चिंता

देश के जाने-माने 500 से ज्यादा वकीलों ने चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी ...