Breaking News

अवैध शराब समेत 18 गिरफ्तार

औरैया। अलीगढ़ जिले में हुए शराब काण्ड के बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को औरैया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 97 क्वार्टर देशी व 170 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सदर क्षेत्र में एक साथ आठ लोगों अनमोल निवासी खानपुर, दिनेश कुमार निवासी जहुरूलिया, विष्णु निवासी खिड़की साहबराय, अनूप व योगेन्द्र निवासी दयालपुर एवं विवेकानन्द, बबलू व बउआ निवासी रौतियापुर को 170 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया है।

जबकि बेला क्षेत्र में नाहर सिंह निवासी पुर्वा खाड़े को पांच लीटर व लालाराम निवासी रखवरिया को 17 क्वार्टर देशी शराब, फफूंद क्षेत्र में महेश बाबू निवासी भोनकपुर को 15 लीटर कच्ची शराब, अछल्दा क्षेत्र में गोविन्द निवासी बंशी को 20 क्वार्टर देशी शराब, ऐरवाकटरा क्षेत्र में सुखबीर सिंह निवासी सबलपुर को पांच लीटर कच्ची शराब, सहायल क्षेत्र में सर्वेश कुमार निवासी पुरन्दरपुर को 32 क्वार्टर देशी शराब, दिबियापुर क्षेत्र में सत्यम दोहरे निवासी जयकरन का पुर्वा को 28 क्वार्टर देशी शराब, बिधूना क्षेत्र में नरेन्द्र सिंह निवासी कालाबोझ को 10 लीटर कच्ची शराब, अयाना क्षेत्र में राजेश कुमार निवासी निवासी कोठी गिराये इटावा को पांच लीटर कच्ची शराब एवं अजीतमल क्षेत्र में योगेन्द्र बाबू निवासी एलचीनगर को पांच लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किये गए दीनदयाल उपाध्याय, बीकेटी में गोष्ठी आयोजित

Lucknow। दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान (Deen Dayal Upadhyaya State Rural Development Institute), बख्शी ...