Breaking News

उत्तर रेलवे के 18 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

• समापक प्रपत्र प्रदान करके किया गया सम्मानित

लखनऊ। अपनी रेलसेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए 30 सितम्बर 2023 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 18 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए।

उत्तर रेलवे के 18 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

👉लखनऊ विश्वविद्यालय: 63 यूपी बीएन एनसीसी ने निकाली स्वच्छ भारत रैली 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार इन समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा।

उत्तर रेलवे के 18 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

इन कर्मचारियों को कुल ₹5,23,08,728 का भुगतान किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।

👉डीडीयू जंक्शन पर 55 लाख रुपये के साथ दो युवक गिरफ्तार, आयकर टीम भी मौके पर पहुंची

उत्तर रेलवे के 18 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

इस आयोजन के तहत सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय ने समस्त सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

भारत ने नेपाल को भेजी एनीमिया से जुड़े रोगों की वैक्सीन

भारत (India) ने अपनी पड़ोसी प्रथम नीति (Neighbourhood First policy) के अनुरूप नेपाल (Nepal) को ...