कानपुर। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर अल्पसंख्यक समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा 22 जनवरी को साकेत नगर स्थित कॉमर्शियल ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन करेगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जनता को सीएए के फायदे बताएंगे। गौरतलब है कि पहले यह सभा 20 जनवरी को होनी थी और इसमें केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आना था।
पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय के मुताबिक सभा के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लोगों को यह बताएंगे कि किस तरह विरोधी पार्टियां सीएए और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) को लेकर लोगों को भ्रमित कर रही हैं। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि संगठन ने जो लक्ष्य दिया है, उतने कार्यकर्ता व पदाधिकारी जनसभा में मौजूद रहेंगे। इसके लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। वहीं दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या ने भी जनसभा को लेकर पदाधिकारियों संग मंथन किया।
Tags 22 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री बतायेंगे सीएए के फायदे On 22 January Union Minister will show the benefits of CAA
Check Also
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...