अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित सैन्य बेस पर आज हुए हमले में कम से कम 26 अफगान सैनिक मारे गये जबकि 13 अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने उक्त जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ली है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने कहा, उग्रवादियों ने ‘‘कंधार के खाकरेज जिले के करजाइल क्षेत्र में स्थित सैन्य शिविर पर मंगलवार रात हमला किया।’’ उन्होंने कहा, अफगान सैनिकों ने ‘‘बहादुरी से मुकाबला किया’’ और 80 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है।
Tags Afghanistan General Daulat Waziri Kandahar Ministry of Defense
Check Also
वायुसेना के आरक्षित सैनिकों को निकालेगा इस्राइल, गाजा में युद्ध की आलोचना के लिए पत्र पर किए थे दस्तखत
इस्राइली सेना वायु सेना के उन आरक्षित सैनिकों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ...