Breaking News

विधिक पत्रकारों ने दी विधिक सचिव को विदाई

वाराणसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुधा सिंह को शुक्रवार को विधिक पत्रकारों ने विदाई दी। विधिक पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित विदाई समारोह के दौरान विधिक पत्रकारों ने विधिक सचिव सुधा सिंह को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।

बता दें की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुधा सिंह का उन्नाव जनपद में स्थानांतरण हो गया है। विधिक सचिव ने वाराणसी जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान महिलाओं, किशोरों, वृद्ध महिलाओं, जेल में निरुद्ध बंदियों, गरीब व बेसहारों समेत अन्य लोगो के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। उनकी समाज मे किये गए योगदान को देखते हुए विधिक पत्रकारों ने उनके जनपद से स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी।

इस अवसर पर विधिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मेराज फारूकी जुग्गन, महामंत्री घनश्याम मिश्र, मंत्री वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, अधिवक्ता रंजन मिश्रा व प्रबंध समिति सदस्य सेंट्रल बार रामकृष्ण पाण्डेय ‘गुड्डू’ मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जमील अख़्तर

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी रविवार को करेंगे भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान का शुभारम्भ

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान (Ambedkar Samman Abhiyan) ...