Breaking News

26 जून,आज के पंचांग के अनुसार जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिन…

आज का पंचांग, 26 जून बुधवार को सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से शोभन नाम का योग बन रहा है. वहीं आज चंद्रमा रेवती नक्षत्र में रहेगा. जिससे उत्पात नाम का अशुभ योग बन रहा है. इसके अतिरिक्त आप कोई कार्य करने की साेच रहे हैं तो यहां देखकर आज के राहुकाल के बारे में जान सकते हैं. आज राहुकाल 12:27 PMसे 14:09 PMतक रहेगा.इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. वहीं आज बुधवार होने से शुभ कार्य करने के लिए अभीजित मुहूर्त नहीं रहेगा.

सूर्योदय 05:27 AM
सूर्यास्त 19:17 PM
चन्द्रोदय 22:36 PM
चन्द्रास्त 08:47 AM
पक्ष कृष्णपक्ष
तिथि नवमी
नक्षत्र रेवती
सूर्य राशि वृष
चंद्र राशि मीन राशि में
राहुकाल 12:27 PMसे 14:09 PMतक(राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है)
अभिजीत मुहूर्त आज नहीं है.
उत्तरायण
द्रिक ऋतु वर्षा
वैदिक अयन दक्षिणायण
वैदिक ऋतु वर्षा

About News Room lko

Check Also

काशी ही नहीं सुल्तानपुर के इस अघोरपीठ में भी खेली जाती है ‘मसान की होली’

सुल्तानपुर, (श्याम चन्द्र श्रीवास्तव)। हिन्दू धर्म में काशी (Kashi) के साथ-साथ अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ ...