Breaking News

तूफान ने भारी तबाही मचाई जापान में

जापान में छह दशक के इतिहास में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. जापान में हिगबीस तूफान का कहर अब भी जारी है. अब तक 14 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. 17 लोग लापता हैं. 1417 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. लगभग 73 लाख लोगों को अन्यत्र सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है. यह जानकारी रविवार को राष्ट्रीय प्रसारक NHK की रिपोर्ट में दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार, हिगबीस तूफान की चपेट में आए 106 लोग जख्मी हो गए हैं. इससे पहले बोला गया था कि हिगबीस तूफान में फंसे पांच लोगों की जान चले गई  11 लोग लापता हो गए. नागानो शहर के आपात ऑफिसर यासुहिरो यामागुची ने मीडिया से बोला है कि ‘रात भर में हमने 427 परिवारों, 1,417 लोगों को प्रभावित स्थानों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. हालांकि अभी नुकसान के आकलन की जानकारी नहीं मिल सकी है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिगबीस तूफान की भयावहता को देखते हुए टोक्यो, मी, शिजुका, गुम्मा  चिबा के अतिरिक्त दक्षिणी प्रांत के लाखों नागारिकों को घर खाली करने के आदेश दे दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हिगबीस तूफान में कारण शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय  राष्ट्रीय 1929 फ्लाइट्स को निरस्त कर दिया गया था.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...